
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी का डॉ. कल्ला ने लिया जायजा, दिए निर्देश





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारी का जायजा लेने के लिए शिक्षा मंत्री डॉ बी कल्ला ने गुरुवार देर शाम एमएम ग्राउंड का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा कर समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
डॉ कल्ला ने कहा कि यहां पहुंचने वाले आमजन को किसी तरह की समस्याएं ना हो, साथ ही सुरक्षा को लेकर भी समस्त बंदोबस्त चाक चौबंद रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |