
किसानों को लेकर डॉ कल्ला ने कह दी ये बात






जयपुर। किसानों के लिए विद्युत निगमों की ओर से ‘खेतों कि ओर’ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान कृषि कनेक्शन लोड बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विद्युत वितरण निगमों की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि उपभोक्ताओं को बताना चाहिए कि यह उनके हित में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन से वंचितों को कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी जाए और 31 मार्च तक सभी खराब मीटरों को बदलने का कार्य किया जाए।
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सभी अभियंताओं को अलगे 6 माह में छीजत 15 प्रतिशत से नीचे लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अभियंता 6 माह में विद्युत छीजत 15 प्रतिशत से नीचे नहीं लाएंगे, उनकी जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं अधिक छीजत वाले क्षेत्रों में कृषि फीडर को अलग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत छीजत कम करने से 450 करोड़ रूपए की वार्षिक बचत होती है। उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्ष में प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को दिन के दो ब्लॉक में बिजली मिलेगी, इसके लिए वितरण तंत्र व प्रसारण तंत्र को सुदृृढ करने का काम किया जाएगा।


