डॉ. कच्छावा ने नशे के विरुद्ध छेडा अभियान, निकालेंगे पदयात्रा, आईजी ने किया पोस्टर विमोचन

डॉ. कच्छावा ने नशे के विरुद्ध छेडा अभियान, निकालेंगे पदयात्रा, आईजी ने किया पोस्टर विमोचन

डॉ. कच्छावा ने नशे के विरुद्ध छेडा अभियान, निकालेंगे पदयात्रा, आईजी ने किया पोस्टर विमोचन
बीकानेर । शहर पिछले काफी समय से युवा वर्ग नशे की लत में जकड गया है। शहर के आस पास इलाकों में व भीतरी हिस्सों में जमकर शाम होते ही नशे की चीलमें भरी जाती है। नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए डॉ. कन्हैया कच्छावा ने अपने स्तर पर एक मुहिम चला रखी है। जिसमें वो शहर के हर गली मौहले में जाकर युवाओं को चौपाल लगाकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में युवाओं को बारिकी से जानकारी देते है। इसी क्रम में अब 24 जुलाई को नशे के दुष्प्रभावों के विरुद्ध जनजागरण उद्देश्य से विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पदयात्रा शहर के नत्थुसर गेट से होकर शहर के भीतरी हिस्से से गुजरेगी। डॉ. कछावा ने बताया की इस संबंध में पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन सोमवार को बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान और डॉ कन्हैया कच्छावा द्वारा किया गया आईजी पासवान ने कहा कि समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है और इस प्रकार की जनचेतना गतिविधियों की सराहना की। डॉ. कच्छावा ने बताया कि यह पदयात्रा समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही है, ताकि युवा वर्ग नशे से दूर रहे और एक स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाए। इस अभियान में स्कूल-कॉलेज के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आमजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। पदयात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ एक जनआंदोलन खड़ा करना है, जिससे बीकानेर जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |