डॉ हर्ष बने आई एम ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डॉ हर्ष बने आई एम ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

खुलासा न्यूज,बीकानेर। चिकित्सकों के सबसे बड़ी संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आई एम ए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बीकानेर के डॉ श्याम नारायण हर्ष चुने गए है। आई एम ए, बीकानेर सिटी ब्रांच के अध्यक्ष डॉ अबरार पंवार ने बताया कि एक वर्ष के लिये डॉ हर्ष के चयन किया गया है। उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीज अहमद सुलेमानी,डॉ महेश शर्मा, डॉ राकेश रावत, डॉ राहुल हर्ष,डॉ नवल गुप्ता, डॉ देवेंद्र चौधरी, डॉ सी एस मोदी,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी,डॉ संगीता सेठिया,डॉ विजय लक्ष्मी व्यास,डॉ मुकेश वाल्मीकि,डॉ दाउदी,डॉ जहाँगीर ,डॉ हरमीत सिंह,डॉ सुनील हर्ष सहित समस्त आई एम ए सदस्यों ने इसे बीकानेर के लिए गौरव की बात बताते हुए खुशी जाहिर की।उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हर्ष पूर्व में आई एम ए के प्रदेश सचिव का दायित्व भी सफलता पूर्वक निभा चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |