[t4b-ticker]

डॉ. गुंजन सोनी के प्रयास रंग लाए, सुधरने लगे कोविड सेंटर के हालात

पीबीएम की बदली तस्वीर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पिछले 6-7 माह से पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर के बिगड़े हालात अब सुधरने के करीब आ गए है। कोविड सेंटर के साथ-साथ अस्पताल के अन्य विभागों में बिगड़े हुए हालात से लगता है अब ठीक हो गए, क्योंकि जब से डॉ. गुंजन सोनी पीबीएम के अधीक्षक बने है, तब से लगातार दिन-रात २४ घंटे बिना थके, बिना रूके हालात सुधारने में जुटे हुए है। वे हर घंटे कोविड सेंटर की समीक्षा कर रहे है और उनके प्रयासों का ही नतीजा पिछले दो तीन दिनों के बाद ही नजर आने लगा है। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल की सफाई व्यवस्था को सुधारने का लक्ष्य बनाया है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों को समय-समय पर दवा और सुचारू रूप से इलाज मिलता रहे, इसके निर्देश दे दिए है। साथ ही इन निर्देशों की पालना करने के लिए भी सख्त कदम उठाए है। हमारे सवांददाता से बातचीत में डॉ. सोनी ने बताया कि अब तक जो पिछले दिनों व्यवस्थाएं रही उसको सुधारा जायेगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण की रोकथाम जनता है हाथ में है, अस्पताल में केवल बेहतर उपचार हो सकता है। इस बात को हम सभी को समझना होगा। हर व्यक्ति को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंस रखनी होगी। आमतौर पर देखते हैं लोग या तो मास्क लगाते नहीं और लगाते हैं तो नाक को ढंकते नहीं है, जिससे मास्क लगाने का औचित्य ही नहीं रहता। आगामी परिस्थितियां क्या होंगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए जागरूक रहकर संक्रमण को फैलने से रोकना होगा।

Join Whatsapp