
डॉ. गुंजन सोनी के प्रयास लाए रंग, नवाचार करते हुवे पलट डाली विभाग की काया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी सरकारी अस्पतालों के श्वांस रोग विभाग की सुचारु व्यवस्थाओं को देखते हुए ऐसा लग ही नहीं रहा कि यह सरकारी अस्पताल है, क्योंकि यहां के हैड व श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन सोनी के प्रयासों ने इस अस्पताल की काया ही पलट दी। जिसे देखते हुवे यह कहना गलत नहीं होगा कि साफ-सफाई व डॉक्टर सोनी की मेहनत ने व्यवस्थाओं के मामलों में प्राइवेट अस्पतालों को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी के साथ फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए यहां डॉ. सोनी ने भीड़ कंट्रोल का नया फार्मूला लगाया है जो शत-प्रतिशत सफल हुआ है। इस नये फार्मूले के चलते अब यहां आने-जाने वाले मरीज व उनके परिजनों को परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाएं भी सुचारू होने से सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है। पीबीएम अस्पताल संभाग ही नहीं, प्रदेश की भी बड़ी अस्पताल मानी जाती है, जिसमें लगभग सभी रोगों के ईलाज के लिये अलग-अलग व्यवस्थाएं है, उन विभागों की हालत दयनीय है इसलिए प्रश्न उठता है कि जब श्वांस रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गुंजन सोनी ने श्वांस रोग अस्पताल की काया पलट दी तो बाकी रोग विभागाध्यक्षों को उनसे सीख लेनी चाहिए। इच्छा शक्ति हो तो सबकुछ संभव है यह डॉ. गुंजन सोनी ने करके दिखाया है।


