Gold Silver

डॉ.बीड़ी कल्ला ने अपने बूथ कार्यकर्ताओं की ली बैठक, हर परिस्थिति में बूथ पर डटे रहने के दिए निर्देश

 

बीकानेर।विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। ऐसे में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने शुक्रवार को बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। डॉ.कल्ला ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी अफवाह, सनसनी या खबर को सुनकर भी अपना बूथ छोडऩा नहीं है, यदि मतदान संबंधित कोई भी गड़बड़ी लगे तो पोलिंग ऑफिसर को तुरंत इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि सुबह मतदान शुरू होने से लेकर शाम समाप्त होने तक अपने बूथ पर ही रहे। अपने बूथ के समस्त वोटर की लिस्ट की 2-3 कॉपी अपने पास रखे, और हर वोट के बाद अपनी लिस्ट मे अपडेट करे। अपना मोबाईल चार्जर, दवाईया, पानी, बिस्किट इत्यादि साथ रखना ना भूले। कल्ला ने बूथ कार्यकताओं से कहा कि सुबह ७ से १० बजे तक अपने सभी रिश्तेदारों अपने पक्ष के वोटर की सर्वाधिक वोटिंग कराए। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए हुए डॉ.कल्ला ने कहा कि अपना मनोबल ऊंचा रखें सावधानी संयम और परिपक्वता का परिचय दें। हर बूथ में कांग्रेस को आगे रख सके, इसका संकल्प लें।

Join Whatsapp 26