
बीकानेर का गर्व बने डॉ. बी. एल. स्वामी





बीकानेर का गर्व बने डॉ. बी. एल. स्वामी
यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित, नॉर्थ इंडिया के सबसे युवा कार्डियोलॉजिस्ट को मिली वैश्विक पहचान
खुलासा न्यूज़। बीकानेर की धरती पर एक बार फिर इतिहास रच दिया गया है। शहर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. स्वामी को यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी (ESC) की ओर से प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान की गई है। यह फेलोशिप भारत में चुनिंदा और गिने-चुने कार्डियोलॉजिस्ट को ही प्राप्त हुई है — और अब इस सूची में बीकानेर का नाम भी जुड़ गया है।
5000+ जटिल हार्ट इंटरवेंशन का अनुभव, अब मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
डॉ. स्वामी द्वारा संचालित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर, बीकानेर में अब तक 5000 से अधिक जटिल इंटरवेंशन सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं। उनकी टीम ने हृदय रोगों की जटिलतम स्थितियों में भी जीवन रक्षक कार्य करते हुए अनगिनत परिवारों को नई उम्मीद दी है।
सिर्फ 38 की उम्र में बड़ा कीर्तिमान
डॉ. बी. एल. स्वामी ने सिर्फ 38 वर्ष की आयु में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जिससे वह उत्तर भारत के सबसे युवा कार्डियोलॉजिस्ट बन गए हैं जिन्हें यह फेलोशिप प्राप्त हुई है।
बीकानेर से यूरोप तक – चिकित्सा के क्षेत्र में बज रहा है भारत का डंका
हृदय रोगों की क्रिटिकल केयर और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में डॉ. स्वामी की विशेषज्ञता ने बीकानेर को मेडिकल मैप पर वैश्विक पहचान दिलाई है। यह सम्मान केवल एक डॉक्टर की उपलब्धि नहीं, बल्कि बीकानेर की माटी की उपलब्धि है।
यह समाचार बीकानेर और राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है — कि अगर लगन हो, तो कोई मंज़िल दूर नहीं।


