Gold Silver

मोदी के रोड शो के बाद अब बीकानेर पश्चिम से डॉ बी.डी कल्ला की इस दिन होगी वाहन रैली

मोदी के रोड शो के बाद अब बीकानेर पश्चिम से डॉ बी.डी कल्ला की इस दिन होगी वाहन रैली

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार तेजी से होना शुरू हो गया है। प्रत्याशियों की ओर से सुबह से लेकर रात तक प्रचार का दौर चल रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद अब बीकानेर पश्चिम विधानसभा से डॉ. बी.डी. कल्ला भी वाहन रैली का आयोजन करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजनीति से जुड़े जानकारों की माने तो पीएम के रोड शो के मुकाबले डॉ. कल्ला की वाहन रैली निकाली जा रही है। दोपहर एक बजे से आयोजित होने वाली यह रैली एमएम ग्राउंड से शुरू होगी जो बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के प्रमुख जगहों से होकर गुजरेगी। यह रैली जस्सूसर गेट, डागा चौक, मोहता चौक, आचार्य चौक, हर्षों का चौक, बिस्सा चौक, साले की होली, बारह गुवाड़ से होकर गुजरेगी।

Join Whatsapp 26