
पीबीएम : सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने ली बैठक, लिए प्रमुख निर्णय, पढ़े पूरी खबर…



पीबीएम : सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने ली बैठक, लिए प्रमुख निर्णय, पढ़े पूरी खबर…
बीकानेर, 18 नवम्बर 2025:
प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया की अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक सामौर, सह–आचार्य एवं नोडल सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष गौड़, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मंगलचंद पांडे, सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, सहायक सुरक्षा अधिकारी बाग सिंह तथा सेवा प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
- सुरक्षा गार्डों का कार्यस्थल बार-बार नहीं बदलेगा
अधीक्षक डॉ. घीया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा गार्डों को एक तय पॉइंट पर नियमित रूप से ड्यूटी सौंपी जाए। इससे सुरक्षा व्यवस्था में स्थिरता रहेगी और मरीजों एवं स्टाफ को सुरक्षा कर्मियों की पहचान में आसानी होगी। - यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड अनिवार्य
सभी सुरक्षा गार्डों को निर्धारित यूनिफॉर्म और फर्म द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ ही ड्यूटी पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इससे अस्पताल कर्मियों व वार्ड प्रभारी को सुरक्षा गार्डों की पुष्टि करने में सुविधा मिलेगी। - सुरक्षा कर्मियों की पहचान का अनिवार्य सत्यापन
वार्ड नर्सिंग प्रभारी एवं संबंधित चिकित्सक अब ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्डों के आईडी कार्ड का नियमित सत्यापन करेंगे, ताकि अस्पताल परिसर में केवल अधिकृत सुरक्षा कर्मचारी ही तैनात रहें।
- पुलिस वेरिफिकेशन पूर्ण होने पर ही ड्यूटी, मानदेय समय पर देने के निर्देश
बैठक में सेवा प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि कोई भी सुरक्षा कर्मी बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा। अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने सख्त शब्दों में कहा कि प्रत्येक कार्मिक समयबद्ध तरीके से निर्धारित पॉइंट्स पर ड्यूटी निभाए।
इसके साथ ही अधीक्षक डॉ. घीया ने एजेंसी को सभी सुरक्षा कर्मियों को समय पर मानदेय जारी करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने कहा कि समय समय पर विभिन्न विभागों औचक निरिक्षण किया जायेगा, अस्पताल प्रशासन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पारदर्शी, जवाबदेह और और अधिक प्रभावी बनाना है, ताकि मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।




