डॉ अम्बेडकर मूर्ति मामला:सर्वसमाज धरने पर,आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

डॉ अम्बेडकर मूर्ति मामला:सर्वसमाज धरने पर,आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोलायत में बीती रात को असामाजिक तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ व तेल डालकर जलाने का प्रयास का मामला अब गर्माता जा रहा है। भीम आर्मी के लोगों के साथ सर्वसमाज के लोग अब घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और घटना का विरोध जताकर आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे है। वहीं थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ व जलाने के प्रयास में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीमें अज्ञात आरोपी की तलाश में लगी है। पुलिस के अनुसार मूर्ति जलाने की घटना असामाजिक तत्व की ओछी हरकत हो सकती है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ताकि पुलिस को जांच में क्लू मिल जाए। इसके अलावा भीम आर्मी के लोगों के साथ वार्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उधर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने टिवट कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं मेघवाल ने पुलिस के आलाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |