Gold Silver

डॉ. आचार्य को जापानी सोसायटी ऑफ मेडिकल ऑंकोलॉजी का राइजिंग स्टार इन एशिया सम्मान

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग के डॉ. जितेंद्र आचार्य को जापानी सोसायटी ऑफ मेडिकल ऑंकोलॉजी की ओर से राइजिंग स्टार इन एशिया 2022 अवार्ड दिया गया है। इसके तहत डॉ. आचार्य हो 1 लाख जापानी येन तथा प्रमाण पत्र दिए गए हैं। उन्हें यह पुरस्कार 15 और 16 फरवरी को आयोजित जेएसएमओ आरआईएसए वर्कशॉप में कैंसर के उपचार के दौरान ओरल एंड सपोर्टिव केयर पर दिए गए प्रस्तुतीकरण के लिए दिया गया है। शनिवार को यह प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम तथा दंत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन माथुर ने डॉ आचार्य को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Join Whatsapp 26