
बीकानेर सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत डीपीएम को पीटा, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत डीपीएम के साथ मारपीट व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला कोटगेट पुलिस ने दर्ज किया है। डीपीएम सुशील कुमार मेघवाल ने महेन्द्र चारण, अनिल कुल्डिया व एकअन्य पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गुरुवार शाम करीब सात बजे परिवादी के साथ मारपीट की और जातिसूचक सूचक गालियां निकाली। इस मामले को लेकर कोटगेट पुलिस ने आरोपी महेन्द्र चारण व अनिल कुलरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


