स्कूली शिक्षा को नया आयाम देगा डीपीआइएस-'एजूकेशन इण्डिया - Khulasa Online स्कूली शिक्षा को नया आयाम देगा डीपीआइएस-'एजूकेशन इण्डिया - Khulasa Online

स्कूली शिक्षा को नया आयाम देगा डीपीआइएस-‘एजूकेशन इण्डिया

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर इस वर्ष पहली जुलाई से दिल्ली पब्लिक इन्टरनेशनल स्कूल (डी.पी.आइ.एस.) स्कूली शिक्षा को नया आयाम देने की पहल कर रहा है। डीपीआइएस और देश की प्रसिद्ध शैक्षणिक प्रबन्धन संस्था ”एजूकेशन इण्डिया” के बीच शनिवार को यहां हुए अनुबन्ध पर हस्ताक्षर हुए। डीपीआइएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील गुप्ता और एजूकेशन इण्डिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मन्जीत जैन ने बसन्त विहार होटल में आयोजित एक समारोह में अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किए। डी मनजीत जैन ने कहा कि एजुकेशन इंडिया डीपीआइएस में कॉर्पोरेट संस्कृति विकसित करेगा। जो अभिभावकगण,टीम भावना,गति विकास और जवाबदेही पर केंद्रित होगी। उन्होंने कहा कि डी पी आइएस को एजुकेशन इंडिया शैक्षणिक कार्य प्रबंधन,शिक्षकों के शैक्षणिक विकास तथा इंटीग्रेटेड समकालिक पाठयक्रम में सहयोग देगा ।जैन ने कहा कि एजुकेशन इंडिया के पास ज्ञान, अनुभव और वैश्विक शिक्षा प्रदाताओं का विशाल नेटवर्क है। जो वह शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पेशेवर समाधान के रूप में डी पी आइ एस को उपलब्ध कराएगा। मुख्य अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि एजुकेशन इंडिया के साथ अनुबंध कर वह उत्साहित है। बीकानेर के शिक्षा क्षेत्र में स्कूल परियोजनाए शिक्षा विद,प्रशिक्षक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर,ब्रांड विशेषज्ञ परियोजना प्रबंधन पहली बार उच्च कोटि का इको शैक्षणिक समाधान डीपीआइएस देगा। जिससे छात्र छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। समारोह में अभिभावकों को निमंत्रित किया गया और एजुकेशन इंडिया के अधिकारियों के साथ सवाल जवाब भी किया गया।सभी अभिभावकों का मानना था कि डीपीआइएस और एजुकेशन इंडिया के बीच हुए अनुबंध का लाभ छात्र छात्राओं को शिक्षा की नई पद्धति से परिचय कराएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26