
जहरीला दाना खाने से दर्जनों जानवर व पक्ष्यिों की मौत, मचा हडक़ंप




जहरीला दाना खाने से दर्जनों जानवर व पक्ष्यिों की मौत, मचा हडक़ंप
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला दाना डालकर दर्जनों जानकारों व पक्षियों का मारने का आरोप लगा है। ग्रामीणों के अनुसार जहरीला दाना खाने से मौके पर ही दो दर्जन से अधिक जानवर व पक्षी मृत मिले हैं। इनमें कई कबूतर, तितर और पालतू मुर्गियां शामिल हैं। एक साथ इतने जीवों की मौत से गांव में हडक़ंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। इसके साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मृत जानवरों व पक्षियों का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर क्षेत्र में जहरीला दाना छिडक़ा है।
फिलहाल पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए,




