आरएएस अधिकारी व उसके बेटे पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

आरएएस अधिकारी व उसके बेटे पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

बीकानेर। सेवानिवृत आरएएस अधिकारी व उसके बेटे व पत्नी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा के आरोप में महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया। यह मामला पुष्पाजंलि उर्फ श्वेता पत्नी अरुण बिठू ने दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि पुष्पांजलि उर्फ श्वेता की शादी 11 जुलाई 2008 को अरुण पुत्र हनुमानदान बिठू के साथ हुई थी शादी के बाद आरोपी उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे पीडि़ता े मुताबिक उक्त लोग शादी के समय थाली में 52 लाख नहीं डालने से नाराज थे। आरोपी हनुमानदान आरएएस अधिकारी होने के धौंस दिखाकर डराता धमकाता था। पीडि़त ने बताया कि 14 फरवरी 2014 की रात को आरोपी अरुण ने सारी हदें पार कर दी। शराब के नशे में धुत्त होकर कमरे में आया। पीडि़ता व उसकी पुत्री को जलाकर जान से मारने की नियत से अपने लाइटर से आग लग दी। कपड़े जलने की बदबू आने पर पीडि़ता की आंख खुल गई और वह बच्ची को लेकर बाहर भाग गई। पुलिस ने पति अरुण बीठू, पिता हनुमानदान बीठू, सास सुरज कंवर, जेठ अमित बीठू एवं देवर अरविन्द के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |