
दहेज के लोभियों ने चार महिने में ही अपने बहु को निकला घर से






दहेज के लोभियों ने चार महिने में ही अपने बहु को निकला घर से
बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास में एक नवविवाहिता का रिश्ता चार महिने भी नहीं टिका एवं उसे विवाह के चार महिनों में ही दहेज प्रताडऩा देकर घर से निकाल देने का आरोप अब थाने में लगाए गए है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आडसर बास के वार्ड 28 निवासी तान्या का विवाह इसी मोहल्ले के वार्ड 30 निवासी सीताराम के साथ गत 28 नवम्बर 2023 को हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज का ताना देते हुए तंग परेशान करने लगे एवं 10 अप्रैल 2024 को उसे घर से निकाल दिया। बाद में पीहर पक्ष के लोगों ने समझाईश का प्रयास भी किया लेकिन आरोपी नहीं माने एवं उसका स्त्रीधन हड़प लिया पीडिता द्वारा जरीए इस्तगासा अपने पति सीताराम, ससुर भीखमचंद, सास मंजूदेवी, जेठ गोविंद व पवन, जेठानी तारादेवी, ननद यशोदा एवं नाना ससुर के भाई कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एसआई धर्मपाल करेगें।


