Gold Silver

दहेज के लोभियों ने चार महिने में ही अपने बहु को निकला घर से

दहेज के लोभियों ने चार महिने में ही अपने बहु को निकला घर से
बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास में एक नवविवाहिता का रिश्ता चार महिने भी नहीं टिका एवं उसे विवाह के चार महिनों में ही दहेज प्रताडऩा देकर घर से निकाल देने का आरोप अब थाने में लगाए गए है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आडसर बास के वार्ड 28 निवासी तान्या का विवाह इसी मोहल्ले के वार्ड 30 निवासी सीताराम के साथ गत 28 नवम्बर 2023 को हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज का ताना देते हुए तंग परेशान करने लगे एवं 10 अप्रैल 2024 को उसे घर से निकाल दिया। बाद में पीहर पक्ष के लोगों ने समझाईश का प्रयास भी किया लेकिन आरोपी नहीं माने एवं उसका स्त्रीधन हड़प लिया पीडिता द्वारा जरीए इस्तगासा अपने पति सीताराम, ससुर भीखमचंद, सास मंजूदेवी, जेठ गोविंद व पवन, जेठानी तारादेवी, ननद यशोदा एवं नाना ससुर के भाई कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एसआई धर्मपाल करेगें।

Join Whatsapp 26