नापासर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर संशय बरकरार, उपाध्यक्ष को मिलेगा पदभार या सरकार करेगी नई नियुक्ति

नापासर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर संशय बरकरार, उपाध्यक्ष को मिलेगा पदभार या सरकार करेगी नई नियुक्ति

नापासर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर संशय बरकरार, उपाध्यक्ष को मिलेगा पदभार या सरकार करेगी नई नियुक्ति, 

खुलासा न्यूज़। नापासर नगर पालिका में चेयरमैन का पद इन दिनों खाली पड़ा है। वर्तमान चेयरपर्सन सरला देवी को 11 जून को निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद से नगर पालिका में अध्यक्ष पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार यह निलंबन आदेश 11 जून को जारी हुआ था, जिसे विभाग के विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह ने जारी किया।आदेश में उल्लेख किया गया कि 7 नवम्बर 2024 से पहले नापासर पालिका क्षेत्र ग्राम पंचायत के अधीन था, और उस समय सरपंच सरला देवी तावनिया थीं।

अब सवाल यह उठता है कि चेयरमैन का कार्यभार किसे सौंपा जाएगा। नियमों के अनुसार, चेयरमैन के निलंबन की स्थिति में नगर पालिका के उपाध्यक्ष को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ऐसे में उपाध्यक्ष मंजू देवी सुथार को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।हालांकि, यदि उपाध्यक्ष उपलब्ध नहीं होती हैं या पद रिक्त होता है, तो राज्य सरकार अन्य किसी सदस्य को नियुक्त कर सकती है। फिलहाल इस विषय पर स्पष्ट निर्णय सामने नहीं आया है और पालिका में नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बाजार में भी चर्चाएं तेज हैं, लेकिन दस,बारह दिन बीत जाने के बावजूद चेयरमैन की सीट अब तक खाली है। अब सभी की नजरें सरकार के आगामी निर्णय पर टिकी हैं कि क्या उपाध्यक्ष को पदभार सौंपा जाएगा या फिर किसी अन्य सदस्य की नियुक्ति होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |