अगले 3 दिन लू और तेज अंधड़ का डबल अलर्ट, राजस्थान के इन 3 संभागों के लिए चेतावनी जारी

अगले 3 दिन लू और तेज अंधड़ का डबल अलर्ट, राजस्थान के इन 3 संभागों के लिए चेतावनी जारी

अगले 3 दिन लू और तेज अंधड़ का डबल अलर्ट, राजस्थान के इन 3 संभागों के लिए चेतावनी जारी
जयपुर सहित प्रदेशभर में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। शुक्रवार को भी जयपुर में सूर्यदेव की तपिश के साथ ही लू ने लोगों को परेशान किया। मौसम केंद्र के मुताबिक जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी दो से तीन दिन कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन के साथ अंधड़ आने के आसार हैं।
राजस्थान के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना, यहां भयंकर गर्मी के बीच रेड
प्रदेश में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 48 डिग्री रहा। इसके अलावा श्रीगंगानगर का 47.3, बाड़मेर का 47.5, फलौदी का 46.2, वनस्थली का 46.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। जयपुर का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शुक्रवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी से आमजन को राहत मिली। उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
इन 3 संभागों में आया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी संभाग में अलर्ट जारी करते हुए दिन में ऊष्णरात्रि का दौर रहने की प्रबल संभावना जताई है। वहीं पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राजस्थान के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन के साथ अंधड़ आने के आसार हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |