डोटासरा बोले-कौन कहता है करप्शन की जांच नहीं होती, कहा- वसुंधरा राजे की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी, इसलिए तो जनता ने हटा दिया

डोटासरा बोले-कौन कहता है करप्शन की जांच नहीं होती, कहा- वसुंधरा राजे की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी, इसलिए तो जनता ने हटा दिया

खुलासा न्यूज। बीजेपी राज के करप्शन पर कार्रवाई नहीं होने के सचिन पायलट के आरोपों पर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इशारों में पलटवार किया है। बीजेपी राज के करप्शन पर कार्रवाई नहीं होने और मिलीभगत के आरोपों पर डोटासरा ने कहा कि कौन कहता है कि जांच नहीं होती? करप्शन के हर मामले पर सरकार में कार्रवाई होती है, ऐसा कोई कह सकता है कि कार्रवाई नहीं होती।

डोटासरा गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- यह कौन कह रहा है कि भाजपा की पिछली सरकार भ्रष्ट नहीं थी और आज मोदी जी की सरकार भ्रष्ट नहीं है। हम तो चिल्ला—चिल्ला कर कह रहे हैं कि मोदीजी की सरकार भ्रष्टाचार आकंठ में डूबी हुई है। वसुंधरा राजे की पिछली सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई थी, इसलिए तो जनता ने उनको हटाया है।

 

कोई ऐसा कैसे कह सकता है कि कार्रवाई नहीं होती?

बीजेपी राज के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच नहीं होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा- कौन कहता है कि जांच नहीं होती। जांच तो होती रहती है। जो मामले आते हैं तो एफआईआर भी होती है, सब पर कार्रवाई होती है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है कि कार्रवाई नहीं होती? जहां भी भ्रष्टाचार सामने आया, वहां पर हमने आईएएस-आईपीएस को भी अंदर किया है। एसीबी में हमने सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |