डोटासरा बोले- उपचुनाव में किसी से गठबंधन नहीं कर रहे, हम सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

डोटासरा बोले- उपचुनाव में किसी से गठबंधन नहीं कर रहे, हम सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान कांग्रेस ने उपचुनाव में बिना गठबंधन मैदान में उतरने का फैसला किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि उपचुनाव में हम किसी से गठबंधन नहीं कर रहे हैं। हम सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस वॉर रूम में सोमवार को सातों विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार करने और गठबंधन के मुद्दे पर कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा- हमारी सातों सीटों पर तैयारी है। हमने सातों सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल तय कर लिए हैं। सातों सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवारों के पैनल भेजेंगे, उसकी चर्चा कर ली है।बैठक में डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और तीनों सह प्रभारी सचिव भी मौजूद थे।

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सातों सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तय कर हाईकमान को भेज रही है। अब हाईकमान गठबंधन पर कोई निर्देश दे दे तो उससे हम बंधे हुए हैं, लेकिन हमारा मत सातों सीटों पर लडऩे का है। उन्होंने कहा कि सातों सीटों पर हमारा पैनल प्रदेश प्रभारी रंधावा हाईकमान के पास लेकर जा रहे हैं। हाईकमान के साथ डिस्कस करेंगे, उसके बाद कभी भी टिकट घोषित हो जाएंगे। हनुमान बेनीवाल से गठबंधन के लिए बातचीत के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से न तो हम लोगों ने कोई बात की है, न उन लोगों ने कोई बात की है। इसलिए गठबंधन का सवाल कहां पैदा होता है। इंडिया गठबंधन जैसे हनुमान बेनीवाल कहते हैं- दिल्ली में है तो वह दिल्ली में है, यहां नहीं है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- गठबंधन के लिए अगर किसी ने संपर्क किया होगा तो दिल्ली में चर्चा करेंगे। लेकिन, राजस्थान कांग्रेस ने सातों सीटों पर पैनल दिया है। राजस्थान कांग्रेस ने अपने बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |