Gold Silver

डोटासरा ने बीकानेर के लूणकरनरस में शक्ति प्रदर्शन के बाद श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे

बीकानेरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा शनिवार को बीकानेर के दो विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे। वो पहले लूणकरनसर गए और इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ आए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर घेरा। लूणकरनसर में राजीव गांधी ओलिंपिक खेलकूद का उद्घाटन किया और बाद बाद में श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। इससे पहले डोटासरा श्रीगंगानगर में थे।डोटासरा का पहला कार्यक्रम लूणकरनसर में हुआ। जिसके बाद वो श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। डोटासरा बीकानेर शहर नहीं आ रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ से ही जयपुर के लिए रवाना होंगे। शनिवार सुबह करीब दस बजे लूणकरनसर से रवाना हुए और बारह बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते ही गुंसाईसर बड़ा गांव में डोटासरा का स्वागत किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ में कालू रोड़ पर भी स्वागत हुआ। इसके लिए कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है। डोटासरा यहां पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की ओर से आयोजित विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसे विधानसभा चुनाव की सक्रियता से जोडक़र देखा जा रहा है। गोदारा के नेतृत्व में ही कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
डोटासरा ने कहा कि देश की ब्यूरोक्रेसी, न्यायपालिका सब भाजपा के दबाव में है, इनका बस चले तो लोकतंत्र को खत्म कर देंगे। ऐसे में जरूरी है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए राजस्थान में कांग्रेस रिपीट होनी चाहिए। श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने पिछली बार गलती की लेकिन अब मत करना पार्टी को एकजुट होकर जिताना। यह संकल्प कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कस्बे के तेजा मंदिर में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलाया। डोटासरा ने अपने अंदाज में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए।
चुनाव नजदीक होने के कारण हर कोई शक्ति प्रदर्शन करने में जुटा हुआ है। ऐसे में लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ में भी जगह-जगह डोटासरा का स्वागत करने के लिए टैंट लगाए गए हैं। टिकट की उम्मीद में कार्यकर्ता अपने समर्थकों को लेकर पहुंच रहे हैं।

Join Whatsapp 26