
सोनिया से मिले डोटासरा, संगठन में नियुक्तियों के संकेत






प्रदेशाध्यक्ष बनने के 15 महीने बाद पहली बार गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। मंत्री पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी से पहली मुलाकात में डोटासरा ने पार्टी संगठन को लेकर फीडबैक दिया है। संगठन में डेढ़ साल से खाली चल रहे पदों को भरने पर चर्चा हुई है। दिसंबर में संगठन के खाली पदों को भरा जाएगा। डोटासरा अक्टूबर में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन वन टू वन मुलाकात पहली बार हुई है।
सोनिया गांधी के बाद डोटासरा अब प्रभारी अजय माकन से चर्चा करेंगे। कांग्रेस में पिछले डेढ़ साल से खाली चल रहे जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के पदों पर नियुक्तियों पर अब काम आगे बढ़ने के आसार हैं। पिछले साल जुलाई में सचिन पायलट कैंप की बगावत के बाद से केवल प्रदेश कार्यकारिणी के 39 नेताओं को छोड़ कोई पदाधिकारी नहीं है। जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर जिला-ब्लॉक की कार्यकारिणी भी बननी है।


