
डूडी बोले मेरी जान खतरे में, पुलिस ने रखा वाई प्लस का प्रस्ताव, सियाग ने कहा जारी रहेगा आंदोलन





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी की जान खतरे में बरकरार है। डूडी ने कहा कि मेरी जान की जिम्मेदारी सरकार की है लेकिन इतना गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस स्वेच्छाचारिता दिखा रही है। वहीं पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्रसिंह का कहना है कि डूडी की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही डूडी के मर्डर की साजिश रचने वाले मामले की जांच एसओजी को को सौंप दी है।
इस बीच बीकानेर में आज डूडी समर्थकों ने महापड़ाव लगाया। महापड़ाव में हजारों लोग शामिल हुए। आज बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने डूडी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाने का पत्र लोकसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग व डूंगरगढ़ विधायक महिया को दिखाया। इस पत्र को देखकर भी डूडी समर्थक संतुष्ट नहीं हुए और जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग पर अड़े रहे।
डूडी समर्थकों का साफ इरादा है कि जब कि डूडी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही सियाग ने कहा कि 23 सितंबर को होने वाला महापड़ाव भी तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।


