[t4b-ticker]

भाजपा नेता जालमसिंह भाटी के मातृ शोक पर संवेदना जताने पहुंचे डूडी

खाजूवाला। भाजपा नेता जालमसिंह भाटी के मातृशोक पर सोमवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी खाजूवाला पहुंचे। इससे पूर्व खाजूवाला में कांग्रेसी लोगों ने गर्मजोशी से डूडी का स्वागत किया। इसके बाद डूडी खाजूवाला में पूर्व चेयरमैन पुन्नु खाँ पड़िहार के निधन पर शोक सभा में शामिल हुए। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी किशनपूरा में भाजपा नेता जालमसिंह भाटी के मातृ शोक में शामिल होकर अपनी संवेदनाए प्रकट की। इसके बाद डूडी रायसिंहनगर के लुनेवाला गाँव में रवाना हुए वहां स्व. एसएचओ विष्णु बिश्नोई की शोक सभा मे होंगे शामिल। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां, जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड, करणाराम पूनियां आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp