
न जाने पुलिस की मंशा क्या थी, वापस लौटते छात्रों पर कर दिया लाठी चार्ज- गोदारा, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। Talk with BMR के इस शो में विशेष चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता शिवलाल गोदारा उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान गोदारा ने छात्र राजनीति से लेकर मैन स्ट्रीम की राजनीति के सफर के बारे में खुलकर जवाब दिए। बता दें, शिवलाल गोदारा ने एनएसयूआई बैनरतले छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया। बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय से चुनाव जीतने के बाद लंबे समय तक छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। कालांतर में एनएसयूआई में जिलाध्यक्ष का दायित्व मिला। अब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश सचिव की भूमिका में काम कर रहे है। पार्टी में प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेताओं के करीबी है। अपने जीवन से जुड़े हर एक पहलू पर संजीदगी से जवाब दिए। अपनी ही पार्टी में जिला स्तरीय प्लस माइनस को लेकर बातें हुई। खुद के राजनीतिक भविष्य की रणनीति के बारे में बताया। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण घटनाओं व किस्सों पर लंबी चर्चा हुई। पूरा इंटरव्यू देखने के लिए talk with BMR यू ट्यूब चैनल पर जाएं।


