
दान के खून का गोरखधंधा ! बीकानेर संभाग समेत यहाँ से उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा अवैध तरीके से ब्लड





जयपुर: दान के खून का गोरखधंधा चल रहा है! ये खुलासा UP की स्पेशल टास्क फोर्स और UP औषधि नियंत्रक संगठन की कार्रवाई में हुआ है. कार्रवाई के दौरान राजस्थान से आ रहा 300 यूनिट ब्लड जब्त किया.
जयपुर समेत अन्य जिलों से उत्तर प्रदेश अवैध तरीके से ब्लड भेजा जा रहा है. UP की कार्रवाई के बाद औषधि नियंत्रक संगठन अलर्ट मोड़ पर आ गया है. ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक के निर्देश पर राजधानी जयपुर समेत चूरू, सीकर में कार्रवाई हुई. जयपुर में रेड ड्राप, पिकसिटी, दुसाद, गुरुकुल, ममता और तुलसी ब्लड बैंक पर छापा मारा.
इसके अलावा चूरू में शेखावटी और सीकर में मानवता ब्लड बैंक पर भी जांच चल रही है. इन सभी जगहों से UP ब्लड ट्रांसपोर्टेशन की पुष्टि. पड़ताल के बाद सामने आएगा कि आखिर कैसे और किस प्रकिया से UP भेजा जा रहा ब्लड ?


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |