
151 यूनिट रक्तदान किया, रामलाल भादू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए






बीकानेर. बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्षएराजस्थान फ ार्मेसी कौंसिल, जयपुर के पूर्व निर्वाचित सदस्य एवं जाट धर्मशाला के ट्रस्टी सदस्य रहे रामलाल भादू की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पाजंली एवं रक्तदान शिविर शुक्रवार को जिला उद्योग संघ कार्यालय में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ ड्रग कंट्रोलर राजस्थान अजय फ ाटक एवं राज. स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के उप कुलसचिव डॉ. राजेश यादव ने रामलाल भादू के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ एवं आर आर बी फार्मेसी कॉलेज की ओर से आयोजित इस शिविर में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तकतक 151 युनिट रक्त का संग्रहण पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के महासचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में सुबह से ही रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहाए शिविर में केमिस्ट एवं फ ार्मेसिस्ट सहित युवाओं ने तथा मातृशक्ति ने भी रक्तदान कर यह संदेश दिया कि जीवन अनमोल है और रक्त देकर किसी की जान बचाई जा सकती है ए इसलिए हमें यह कार्य सहज भाव से करना चाहिए। शिविर आरंभ से पूर्व सहायक औषधी नियंत्रक सुभाष मुटनेजाए प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सियागए व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक अनंतवीर जैनए जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया, बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ की गर्वनिंग बॉडी के चेयरमेन रहे महावीर पुरोहित व अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने स्वर्गीय भादू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अवगत कराया। शिविर का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से अजय फ ाटक ने किया एवं महावीर पुरोहित ने उपस्थितजन को स्वर्गीय भादू की समाजसेवाए कैमिस्टों एवं फ ार्मेसिटों के हित में किए गए संघर्ष के संस्मरणों को साझा किया। आर आर बी फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश भादू ने आगंतुकों सहित रक्तदान एवं पुष्पाजंली कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग देने वालों का आभार माना एवं प्रतिभागियों को स्मृति के रूप में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया।


