Gold Silver

शहर की कई व्यवसायिक बिल्डिंगों व भवनों में पानी के घरेलू कनेक्शन, जलदाय विभाग को खबर तक नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नहरबंदी के वक्त सक्रिया हुआ जलदाय विभाग एक अभियान के तहत शहर में 439 पानी के अवैध कनेक्शन काटने का दावा कर रहा है, परंतु विभाग इस खबर से बेखर है कि शहर के कई व्यवसायिक बिल्डिंगों व भवनों में घरेलू कनेक्शन चल रहे है, जिससे सरकार को राजस्व को चुना लगाया जा रहा है। इससे जाहिर होता है कि एक अभियान के तहत जलदाय विभाग महज खानापूर्ति करने में लगा हुआ है। इसके अलावा शहर के ऐसे कई इलाके है जहां बसे हुए अधिकांश घरों में अवैध पानी का कनेक्शन है, इस खबर से भी विभाग बेखबर है। खानापूर्ति का दूसरा उदाहरण यह भी है कि विभाग के नियमों के तहत जिस साइज के पाइप का कनेक्शन के लिए इस्तेमाल होना चाहिए, उससे कई गुना मोटे पाइप से कनेक्शन हो रखे है, जिस पर विभाग ध्यान ही नहीं जा रहा। किसी ने एक ही नहीं बल्कि दो-दो, तीन-तीन कनेक्शन कर रखे है, जिस पर विभाग की नजर ही नहीं पड़ रही। विभाग केवल और केवल नहरबंदी के दौरान सक्रिय होता है और अपने स्तर पर फिल्ड में जाकर कार्यवाही नहीं करनी पड़े, इसके लिए खबरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों में कार्यवाही का भय बनाया जा रहा है, जबकि हकीकत है कि विभाग के अधिकारी फिल्ड में निकलते ही नहीं है। एसी रूम में बैठक आदेश-निर्देश जारी कर इतिश्रि कर रहे है। यही विभाग अगर बिजली विभाग की तरह काम करने लग जाए तो मजाल है कोई अवैध कनेक्शन करने की हिम्मत भी कर लें। परंतु फिलहाल विभाग जमीनी धरातल पर काम करने की बजाय, अपने आंकड़े बताने में जुटा हुआ है।

Join Whatsapp 26