
सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान डोम गिरा, ऊपर बैठकर और साइड में लटककर देख रहे थे लोग





सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान डोम गिरा, ऊपर बैठकर और साइड में लटककर देख रहे थे लोग
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में सपना चौधरी के परफॉर्मेंस के दौरान सामने बनाए गए डोम का एक साइड का हिस्सा गिर गया। सपना चौधरी राष्ट्रीय दशहरा मेले में आयोजित कार्यक्रम पहुंची थी। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। हादसे के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। घटना रात करीब 12 बजे की है। एसडीएम विकास पंचोली ने बताया-निंबाहेड़ा नगर परिषद द्वारा दशहरा मैदान में राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को मेले का आठवां दिन था। सोमवार को डांसर सपना चौधरी का परफॉर्मेंस था। जिसको देखने के लिए अन्य दिनों की तुलना में 3 गुना भीड़ आई थीा। मेले में तीन डोम बनाए गए थे। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। रात 11 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। सपना चौधरी को देखने के लिए कुछ लोग डोम के साइड में पोल को पकड़कर खड़े थे। कुछ लोग डोम के ऊपर भी बैठे थे।
सपना चौधरी ने रात पौने 12 बजे परफॉर्मेंस देना शुरू किया। करीब 15 मिनट बाद रात 12 बजे सपना चौधरी के परफॉर्मेंस के दौरान सामने बनाए गए डोम का बायां हिस्सा गिर गया। हादसे के तुरंत बाद डिप्टी बद्रीलाल राव, एसडीएम विकास पंचोली, आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा और सीआई राम सुमेर मीणा, जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कार्यक्रम को रुकवाया और सपना चौधरी को तुरंत स्टेज से नीचे भेज दिया। साथ ही लोगों को शांति से मेले से बाहर जाने की अपील की। एसडीएम ने बताया-हादसे के बाद मेले में होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

