
बीकानेर से दर्दनाक खबर- युवक की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे थानाधिकारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शेरूणा थाना क्षेत्र के सूडसर फाटक के पास 26 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर-हिसार सवारी गाड़ी से हादसा हुआ है वे युवक देराजसर निवासी बताया जा रहा है। शेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे है।


