
भादाणी जोशी के बीच शनिवार को होगा डोलची का खेल






बीकानेर। होली के अवसर पर शहर के अनेक परम्पराओं के अनुसार कार्यक्रम होते है जिसमें एक पानी का खेल है जो शहर में तीन जगहों पर होता है। हर्ष की ढाल, सिंगियों का चौक बड़ा बाजार व बारहगुवाड़ चौक में यह खेल खेला जाता है। इसी क्रम में शनिवार को सिंगियों का चौक बड़ा बाजार में भादाणी और जोशी जाति के बीच युद्ध होगा। युद्ध के हथियार होगा डोलची और पानी। यानी डोलची मार खेल। हर साल की भांति इस वर्ष शनिवार को दोपहर को आपसी सद्भावन का खेल डोलची पानी का खेल भादाणी व जोशी जाति के बीच होगा। पानी का खेल दोपहर 1.30बजे शुरु होगा। समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज से अपील की है कि वो शनिवार को होने वाले डोलची पानी के खेल में आए। इस खेल को लेकर शुक्रवार को तैयारियां में लग गये है।


