Gold Silver

घर में घुसकर नाबालिग के साथ किया शर्मनाक काम

बीकानेर। जिले में महिलाओं पर अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है आये दिन थानों में महिला यौन पीडि़त के मामला दर्ज हो रहे है। अब तोसीमा ही पार होने लगी है अब तो बदमाशों को मौका मिलना चाहिए कि महिला या लड़की घर में अकेली है तो तुरंत घर में घुसकर उसके साथगलत काम करने ने नहीं चुकते है। ऐसा ही मामला कोलायत थाना क्षेत्र के भाणेका है जहां पर परिवार किसी काम से घर से बाहर गया हुआ थाउनकी नाबालिग पुत्री घर में अकेली थी बस फिर क्या था बदमाशों की नजर पड़ गई कि नाबालिग लड़की घर में अकेली है। मौका देखकर घरमें घुस गये और उसके साथ अश्लील हरकते करनी शुरु कर दी जब उसने शोर मचाया तो बदमाश घर से भाग गये। जब शाम को परिवारआया तो उसने सारी बात बताई ने परिवार जनों ने भाणेका में रहने वाले हरीराम पुत्र लेखूराम, पे्रमकुमार पुत्र हरिराम, चेतनराम पुत्र सोनारामघर में घुस कर उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड की तथा उसके साथ अश्लील हरकते की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26