[t4b-ticker]

बीकानेर: कुत्तो का आतंक, भेड़-बकरियों के बाड़े में हमला, 15 मेमनों की मौत, मासूम घायल

बीकानेर: कुत्तो का आतंक, भेड़-बकरियों के बाड़े में हमला, 15 मेमनों की मौत, मासूम घायल

बीकानेर। पूगल क्षेत्र में कुत्ते द्वारा भेड़-बकरियों के बाड़े में हमला करने का मामला सामने आया है, जिससे एक किसान परिवार को भारी नुकसान हुआ है। यह घटना पूगल के डेलीतलाई गांव के 8 एलएम क्षेत्र की है, जहां रात के समय एक कुत्ते ने किसान के घर में बने भेड़-बकरियों के बाड़े पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में कुत्ते ने 15 भेड़-बकरियों के बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। हमले के दौरान पशुओं को बचाने के लिए जब 9 वर्षीय मासूम मौके पर पहुंचा तो कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल बच्चे को तुरंत पूगल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस पूरी घटना में चरवाहे आशुराम मेघवाल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, डर के चलते अन्य ग्रामीणों ने भी अपने पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर बांध दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते के दोबारा हमले की आशंका बनी हुई है।

Join Whatsapp