
जिले के इस गांव में कुत्तों ने मचा रखा है आतंक,गौवंश पर करते है हमला,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पांचू पंचायत के किसनासर गांव में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। ये कुत्ते गौवंश में आएं दिन हमला कर उन्हें लहुलूहान कर देते है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि अनेक बार पंचायत समिति के अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है। किन्तु इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। गांव के सजग नागरिक त्रिलोक सि ंह ने बताया कि हालात यह है कि 20 से 25 आवार कुत्तों ने आंतक मचा रखा है। प्रतिदिन गायों बछड़ो का शिकार करते है। गोचर भूमि की तरफ रोजाना खेत जाने वाले ग्रामीणों व घूमने आने वालों का आवागमन रहता है इस घटना से अब खतरा बढ़ गया है। कस्बेवासियों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए जिला प्रशासन व वन विभाग से इनको पकडऩे की मांग की है।
https://youtu.be/mpOcUp5XvpA


