कुत्तों ने हिरणों पर किया हमला, एक हिरण को बुरी तरह से किया घायल

कुत्तों ने हिरणों पर किया हमला, एक हिरण को बुरी तरह से किया घायल

कुत्तों ने हिरणों पर किया हमला, एक हिरण को बुरी तरह से किया घायल
बीकानेर। नोखा में आवारा कुत्तों ने हिरणों पर हमला कर दिया। सुबह सेंगाल धोरा में कुत्तों ने एक हिरण को घायल कर दिया। स्थानीय निवासी दिनेश शर्मा और दानाराम डुडी ने हिरण को कुत्तों से बचाया। उन्होंने वन्य जीव प्रेमी बजरंग चिताणा को इसकी सूचना दी। डॉक्टर मदन सारण और गणपत सोनी की मदद से घायल हिरण को निजी वाहन से नोखा स्थित वन विभाग की टीम तक पहुंचाया गया।इसी तरह कंवलीसर में भी आवारा कुत्तों ने एक अन्य हिरण पर हमला किया। रघुवीर खिलेरी और पूनम पंवार ने हिरण को बचाया। बजरंग चिताणा के सहयोग से इस हिरण को भी वन विभाग के हवाले कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |