Gold Silver

शहर के इस स्थान पर कुत्ता का आतंक, दो मासूम बच्चियों को किया गंभीर रुप से घायल

बीकानेर। बीकानेर में कुत्तों का इस कदर आतंक है कि उनके हमले से दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इनको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां से एक बच्ची को जयपुर रैफर किया गया है। लिखमादेसर दिखनादा गांव में घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय संतोष पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने संतोष का कान काट खाया। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी खरोचें लगा दीं। तब ग्रामीणों ने छुड़ाया। उसको पीबीएम लेकर आये। जहां से इसे जयपुर रैफर कर दिया गया। इसी प्रकार से उदासर के पास आर्मी एरिया में स्थित मंदिर के पास चार वर्षीय पीहू खेल रही थी, तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसके हाथ व पैरों पर बुरी तरह काट डाला। उसकी हालत चिंताजनक है।

Join Whatsapp 26