
एंबुलेंस में मरीजों के जगह भर ले आये डोडा पोस्त


















बीकानेर। अब मादक पदार्थों के तस्करों ने अपने कारोबार को चलाने के लिए सरकारी व एंबुलेंसों को प्रयोग करना शुरु कर दिया है तस्कर पुलिस से चार कदम आगे चलते है। उनके पास हर तरीके है तस्करी करने का। कल रात ही संभाग के जैतसर रोड पर करीब 10 बजे एक टवेरा एंबुलेंस आ रही थी जब एंबुलेंस चालक ने पुलिस की गाड़ी को देखते ही अपनी एंबुलेंस लेकर भागने लगा अंधेरा का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस में अनिल कुमार पुत्र चंद्रपाल बिश्नोई निवासी 64 एलएनपी पुलिस थाना घमरवाली रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी में से 14 किलो डोडा पोस्त बरामद किये और मोबाइल को जब्ते किये।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |