Gold Silver

बाइक पर ले जा रहे थे डोडा-पोस्त,चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थानान्तर्गत डोडा-पोस्त की तस्करी करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नाल सीआई विक्रम सिंह चारण ने बताया कि पंजाब के दो युवक बाइक पर डोडा-पोस्त ले जा रहे थे। गश्त के दौरान एन एच 11 पर बाइक पर तेज गति से जा रहे दो युवकों पर पुलिस टीम ने रोका। तो उनके पास से दस किलो डोडा-पोस्त पकड़ा गया। इस टीम में सीआई विक्रम सिंह के साथ सब इन्सपेक्टर रघुवर सिंह,हैड कानि पांचाराम,श्रवण,कानि बाबूसिंह,महेन्द्र,रामबख्श शामिल रहे। पुलिस ने इस मामले में खेराजवाला निवासी जगविन्द्र सिंह व गुरप्रीत सिंह को पकड़े गये।

Join Whatsapp 26