Gold Silver

डोडा पोस्त और नशे टेबलेट्स का जखीरा बरामद

बीकानेर। जिले के पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में बसे गांव रणजीतपुरा में सीमा सुरक्षा बल की टीम ने एक संदिग्ध मकान में डोडा पोस्त समेत नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया,इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बज्जू पुलिस ने मौके पर 45 किलो डोडा-पोस्त एवं 50 हजार नशे की टेबलेट्स बरामद की। कार्यवाही के दौरान मादक पदार्थो का तस्कर भाग छूटा। पुलिस ने कार्यवाही के सिलसिले में मकान मालिक ओम प्रकाश विश्रोई के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बज्ज्ूा सीआई राणीनदान चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम बॉर्डर के रणजीतपुरा सैक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से इत्तला दी थी कि एक संदिग्ध मकान में मादक पदार्थो की खेप बरामद हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और ओमप्रकाश विश्रोई के मकान से पैंतालीस किलों तस्करी का डोडा-पोस्त और 50 हजार ट्रोमाडोल टेबलेट्स जब्त कर कब्जे में ली जो नशे में इस्तेमाल के लिये इस्तेमाल होती है। सूत्रों की मानें तो सीमा सुरक्षा बल की खुफिया ऐजेंसी को भनक लगी थी कि ओमप्रकाश विश्रोई के मकान से मादक पदार्थो की तस्करी हो रही है। मकान में कई तस्करों का लगातार आना जाना देखकर खुफिया ऐजेंसी लगातार निगरानी कर रही थी। मंगलवार की शाम मकान में मादक पदार्थ की खेप पहुंची है। इसकी सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल की टीम ने मकान को घेराबंदी में लेकर पुलिस को सूचना दे दी।

Join Whatsapp 26