
भारी मात्रा में डोडा पोस्त,ट्रोमाडोल सहित एक को पकड़ा






बीकानेर। संभाग के राजियासर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तश्करी करते एक जने को धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हरियाणा नंबर की होडा सिटी कार से करीब एक क्विंटल डोडा पोस्त व बीस हजार ट्रोमाडोल टेबलेट बरामद की है। एसएचओ सुरेश कस्वां की अगुवाई में कई गई कार्यवाही में पुलिस ने सादुलशहर निवासी सतवीर सिंह को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह अवैध मादक पदार्थ विक्रय के लिये ले जाया जा रहा था। कार्यवाही में कास्टेबल आत्माराम,दुर्गादत्त,गजराज,रमेश कुमार व विनोद कुमार शामिल रहे।


