
बीकानेर में कल 2 घंटे चिकित्सक करेंगे कार्य बहिष्कार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पीबीएम हॉस्पिटल में रेजीडेंट चिकित्सक सुबह 9 से 11 बजे दो घंटे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। इस बारे में रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक ज्ञापन एस पी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी को आज दिया। इसमें कहा गया है कि कोटा में रेजीडेंट चिकित्सक के साथ मे रोगी के परिजनों ने मारपीट की। इसका बीकानेर में रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जाता है। इसके चलते 2 घंटे तक बहिष्कार का निर्णय किया गया है। उधर, बहिष्कार देखते हुए कॉलेज व हॉस्पिटल नियंत्रक डॉ सोनी ने
सभी विभागाध्यक्षो से कहा है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार के दौरान सभी विभागों की आपातकालीन एवं नियमित चिकित्सा सेवाएं सुचारू रखने हेतु अविलंब कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुए विभाग के चिकित्सको को पाबंद करे।


