इस दिन पूरे राजस्थान में हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स, प्राइवेट हॉस्पिटलों में ओपीडी पूरी तरह रहेगी बंद

इस दिन पूरे राजस्थान में हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स, प्राइवेट हॉस्पिटलों में ओपीडी पूरी तरह रहेगी बंद

खुलासा न्यूज। राजस्थान में लाए जा रहे राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में 11 फरवरी को प्रदेशभर में डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। इस बिल पर विधानसभा की प्रवर समिति भी 11 फरवरी को डॉक्टरों से उनका पक्ष सुनकर उनके सुझाव इस बिल के लिए लेगी। इस हड़ताल के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटलों में ओपीडी पूरी तरह बंद रहेगी, हालांकि इमरजेंसी सर्विस बंद रहेगी या नहीं इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

बिल का विरोध करने के लिए डॉक्टर्स और प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने आज प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों और वहां के डॉक्टर्स से विचार-विमर्श करने के बाद बंद का एलान किया है। समिति के सदस्यों का आरोप है कि प्रदेशभर के तमाम डॉक्टर्स के विरोध के बावजूद राज्य सरकार इस बिल को पास करवाने के लिए अड़ी हुई है। इस बिल में कई ऐसी खामियां है जिससे इसका सभी डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालक विरोध कर रहे है। सरकार इन मुद्दों पर डॉक्टर्स की बात नहीं सुन रही।

पिछले साल भी जब सरकार इस बिल को विधानसभा में पास करने के लिए लाई थी, तब बिल का पूरे राज्य में जबरदस्त विरोध हुआ था। इसके बाद सरकार ने विरोध को देखते हुए प्रवर समिति को भेजा गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |