
इस वायरस से चिकित्सक हुए हैरान, जांचे सारी नेगेटिव






बीकानेर। मौसम परिवर्तन के साथ ही रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है। इसे देखते हुए चिकित्सक भी हैरान है कि मरीजों की सभी प्रकार की जांचें कराने के बाद जांचें भी नेगेटिव आ रही है। ऐसे में चिकित्सक इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि ऐसा कौनसा वायरस फैल रहा है जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। जबकि बीमारियों से जकड़े मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं।
चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर इस सीजन में मरीज कम आते हैं। होली के बाद मरीजों की संख्या बढ़ती है लेकिन इस बार होली से पहले ही मरीजों की लाइन लगना चिंता का विषय है। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन आउटडोर में इस समय प्रतिदिन 800 मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। जबकि आम तौर पर इस सीजन में यह संख्या 550 होती है। चिकित्सकों का कहना है कि जो वायरस फैल रहा है, वह पहली बार आया है। इस पर अब शोध करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
रिपोर्ट भी आ रही है नेगेटिव
बुखार, खासी एवं जुकाम पीडि़त प्रतिदिन आउटडोर में आ रहे हैं। इस प्रकार के मरीजों के आने के बाद चिकित्सक स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, कोविड तथा मलेरिया आदि की जांच भी करवा रहे हैं। ये सभी जांचें नेगेटिव आ रही है। ऐसे में चिकित्सकों का मानना है कि जब ये सभी जांचे नेगेटिव आ रही है तो फिर कौनसा वायरस फैल रहा है। इसका अभी तक पता नहीं चल रहा है। अब इस पर अनुसंधान की आवश्यकता महसूस होने लगी है।
यह आ रहे हैं लक्षण
आउटडोर में बुखार होने की शिकायत लेकर आ रहे मरीज चिकित्सकों को अन्य लक्षण भी बता रहे हैं। बुखार पीडि़त खासी-जुकाम के अलावा जोड़ों में दर्द, आंखों में दर्द, सर्दी लगकर बुखार आना, सिर में दर्द, सांस में तकलीफ तथा अन्य बीमारियों की शिकायत लेकर आ रहे हैं।
गत वर्ष इस सीजन में 550 मरीजों का आउटडोरगत वर्ष इसी सीजन में मेडिकल आउटडोर में 550 मरीजों का पंजीकरण होता था। जबकि इस बार यह संख्या 800 के पास पहुंच गई है। साथ ही करीब सौ मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है।
पहली बार ऐसा वायरस
आमतौर पर बुखार के मरीज आने पर उन्हें पांच दिन की दवा लेने की सलाह देते हैं। लेकिन इस समय मरीजों को दस से 15 दिनों की दवा लेने की सलाह दी जा रही है। साथ ही उनकी कई तरह की जांचें भी करवा रहे हैं। ये सभी जांचे भी नेगेटिव आ रही है। ऐसे में यह पता लगाया जा रहा है कि ऐसा कौन सा वायरस फैल रहा है।
डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिसिन विभाग पीबीएम अस्पताल


