पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीज के पेट से निकाली 980 पित्ताशय की पथरियां

पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीज के पेट से निकाली 980 पित्ताशय की पथरियां

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में एक मरीज के पित्ताशय से डॉ मनोहर दवा और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क जटिल ऑपरेशन कर 900 से अधिक पथरिया सफलतापूर्वक निकली है द्य यह सर्जरी न केवल तकनीकि रूप से चुनौतीपूर्ण थी बल्कि इसके बाद सामने आई संख्या ने भी सभी को हैरान कर दिया.

रायसिंहपुरा गंगानगर निवासी कमलजीत कौर को बीते कई महीनो से पेट में तेज दर्द, गैस, अपच जैसी समस्याएं हो रही थी द्य जब मेडिकल जांच की गई तो पता चला कि उसके पित्ताशय में बड़ी संख्या में पथरी मौजूद है द्य तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया गया द्य ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ मनोहर दवा, डॉ धर्मवीर, डॉ सुन्दर किशोर, डॉ इन्द्रजीत, डॉ आदित्य, डॉ चेतन, डॉ उदेश, एनेस्थीसिया के डॉ कांता भाटी, डॉ कीवी, नर्सिंग स्टाफ ज्योति शामिल थे द्य डॉ दवा ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है द्य सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी द्य डॉ दवा और उनकी टीम ने पूर्व में भी एक मरीज के पित्ताशय से 3500 पथरियां निकली थी द्य यह मामला यह दर्शाता है कि समय रहते जांच और सही उपचार से किसी भी जटिल स्थिति से निपटा जा सकता है साथ ही यह स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता को भी उजागर करता है द्य

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |