बीकानेर के पीबीएम में चिकित्सक व कार्मिक को बिना पहचान पत्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

बीकानेर के पीबीएम में चिकित्सक व कार्मिक को बिना पहचान पत्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

बीकानेर के पीबीएम में चिकित्सक व कार्मिक को बिना पहचान पत्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में बिना पहचान के घूमते लोगों की बढ़ती संख्या और गोपनीय फाइलों की सुरक्षा को देखते हुए अब चिकित्सकों सहित सभी कार्मिकों को पहचान पत्र (आईडी) पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, विभिन्न कक्षों में महत्वपूर्ण फाइलें खुले में पड़ी रहती हैं। बाहरी व्यक्तियों के बेरोक-टोक प्रवेश के कारण सूचना लीक या फाइलों के इधर-उधर होने का खतरा बना रहता है। आदेश में यह भी कहा गया है कि अधिकांश चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी और अन्य स्टाफ ड्यूटी के दौरान पहचान पत्र नहीं पहनते, जिससे यह पता लगाना मुश्किल होता है कि वे अस्पताल के कर्मचारी हैं या नहीं।
कड़ा निर्देश: बिना आईडी प्रवेश पर होगी कार्रवाई
अब से हर चिकित्सक, नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और अन्य स्टाफ को अपनी ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई कर्मचारी बिना पहचान पत्र अस्पताल आता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि बाहरी व्यक्ति और कर्मचारी में अंतर करना भी आसान होगा। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |