
किम शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि दी






बीकानेर. राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की ओर से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बायोकैमेस्ट्री विभाग में वरिष्ठ प्रदर्शक पद पर कार्यरत किम शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। किम शर्मा ने अपना शोध कार्य बायोकैमेस्ट्री विभाग की सीनियर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ योगिता सोनी के निर्देशन में किया। किम को यह उपाधि स्टडी ऑफ लिपिड परॉक्सीडेशन, नॉन एन्जाइमेटिक एंड एन्जाइमेटिक एंटी ऑक्सीडेन्ट्स इन पेशेन्ट्स ऑफ सेनाइल एंड डाइबिटिक केटेरेक्ट्स एट पीबीएम हॉस्पिटल, बीकानेर विषय पर शोध कार्य किया है।


