
बीकानेर यूनिवर्सिटी के सामने डॉक्टर को मारा-पीटा फिर गाड़ी व मोबाइल लूट ले गए






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र में सरकारी डॉक्टर के साथ मारपीट व लूट की वारदात होने का मामला सामने आया है। जहां लूटेरों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की और उसकी वैगनआर गाड़ी व मोबाइल छीनकर भाग गए। पीडि़त टैक्सी कर घर पहुंचा और अपने दोस्त को फोन के जरिए पूरा घटनाक्रम बताया। बता दें कि यह घटना आज दोपहर बारह बजे के आस-पास की है। इस संबंध में डॉक्टर ने पुलिस थाने में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सर्वोदय बस्ती निवासी डॉक्टर मनोज चौहान पुत्र स्व. वेदप्रकाश चौहान माली ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह स्वास्थ्य केन्द्र पलाना में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत है, वे आज दोपहर बारह बजे के आस-पास कोडमदेसर भैरूजी के जाने के लिए घर अपनी वैगनआर गाड़ी लेकर रवाना हुआ हुए। करीबन 12 बजे महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी से आगे हाइवे के किनारे अपनी वैगनआर गाड़ी खड़ी कर अपने दोस्त महेश का इंतजार करने लगा और मोबाइल पर अपने मित्र रोहिताश से बात करने लगा। तभी गौचर भूमि की तरफ से तीन युवक आए और आते उसके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद इन युवकों ने डॉक्टर से मोबाइल छीन लिया और हाइवे के किनारे खड़ी उसकी वैगनआर कार में सवार होकर गोचर भूमि की ओर भाग गए। रिपोर्ट में बताया कि इस वारदात के बाद मैं काफी डर गया और भागकर सड़क पर आया और टैक्सी करके घर पहुंचा। इसके बाद थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। डॉक्टर ने बताया कि तीनों युवकों वह जानता नहीं परंतु सामने आने पर वह पहचान लेगा। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


