
हार्ट अटैक के मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत, थोड़ी देर बाद पेशेंट भी चल बसा






हैदराबाद के एक अस्पताल में हार्ट पेशेंट का इलाज करते वक्त एक डॉक्टर को ही कार्डियक अरेस्ट आ गया। इससे उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई। जिस मरीज का डॉक्टर इलाज कर रहे थे, उसने भी थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। डॉक्टर की उम्र 40 साल बताई जा रही है। हैदराबाद में गुजाला इलाके के रहने वाले 60 साल के जगिया नाइक को रविवार सुबह हार्ट अटैक आया था। उन्हें इलाज के लिए गांधारी मंडल के एसवी श्रीजा नर्सिंग होम लाया गया। अस्पताल के ICU में डॉ. लक्ष्मण उनका इलाज करने पहुंचे थे। डॉ. लक्ष्मण पेशेंट का इलाज कर ही रहे थे, तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया और वे गिर पड़े।
कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉ. लक्ष्मण के साथियों ने इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी उनकी बॉडी को ICU से बाहर ले गए। इस बीच, इलाज करवा रहे नाइक की हालत भी बिगड़ गई। मरीज का परिवार उन्हें दूसरे अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। एक महीने पहले भोपाल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक पार्टी में डांस कर रहे 67 साल के सीनियर डॉक्टर सीएस जैन को हार्ट अटैक आया और वे गिर गए।


