
डॉक्टर साहिब निकल जाती है साईन करके, सीएमएचओ पहुंचे अचानक अस्पताल तो पोल आई सामने






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में किस तरह डॉक्टर अपना काम करते है इसका नुमना स्वयं सीएमएचओ ने गुरुवार को देखा। गुरुवार सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा अचानक किलचू पीएचसी पहुच गये वहां के हालत देखकर दंग रह गये। जहां मरीजों के स्वास्थ्य का इलाज करते है वहीं जगह गंदगी से भरी हुई देखकर मीणा को गुस्सा आ गये और उन्होंने पूछा कि डॉक्टर कहां तो उपस्थित ग्रामीणों ने मीणा को बताया कि डॉक्टर साहिब को हमेशा ही साइन करके चली जाती है। गुरुवार को डॉक्टर तनुश्री अनुपस्थित ही मिली। गंदगी के ढेर को देखकर मीणा ने तुरंत एएनएन व डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। मीणा ने कहा कि जनता की सेवा की कमी आई तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इनका कहना है
गुरुवार को किलचू पीएचसी का का औचक निरीक्षण किया तो पूरी पीएचसी गंदगी से भरी पड़ी थी और डॉक्टर तनुश्री जो अनुपस्थित मिली और उनके खिलाफ शिकायत थी कि डॉक्टर साइन करके चली जाती है। इस पर एक एएनएम व डॉक्टर को नोटिस जारी किया है। आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ा किसी भी तरह से बर्दाशत नहीं किया जायेगा।


